Kedarnath Temple Outside Yellow Saree Girl Propose Video Viral, Rider Girl Vishaka कौन है | Boldsky

2023-07-04 45

केदारनाथ धाम की यात्रा अब पिकनिक स्पॉट बनती जा रही है. बाबा के धाम में कोई ना कोई ऐसा श्रद्धालु पहुंच रहा है, जो भगवान के प्रति आस्था कम और अपने मनोरंजन के लिए ज्यादा पहुंच रहा है. यहां चारों तरफ मोबाइल फोन पकड़े लोग नजर आ रहे हैं और अपनी रील बनाने में लगे हैं. जबकि ऐसे भी लोग पहुंच रहे हैं, जो मंदिर के सामने ही अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. जिस कारण करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है.एक कपल केदारनाथ धाम की ओर मुंह किए और हाथ जोड़े खड़े हैं. पीछे से कैमरा लिए शख्स को लड़की हाथ के इशारे से पास बुलाती है और कैमरे वाला शख्स आगे बढ़कर चुपके से लड़की के हाथ में अंगूठी पकड़ा देता है. बस तुरंत ही लड़की अपने घुटनों पर बैठ जाती है और अपने पार्टनर को प्रपोज कर देती है. उसका पार्टनर भी हैरान होता है और लड़की उसे अंगूठी पहना देती है. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा देते हैं. वीडियो में केदारनाथ मंदिर के बाहर येलो साड़ी पहने लड़की का प्रपोज करते वीडिया वायरल, राइडर गर्ल विशाखा कौन है ?

The girl proposed sitting on her knees outside Kedarnath Temple. It can be seen in the video that a couple is standing with folded hands towards Kedarnath Dham. The girl calls the person with the camera from behind with a hand gesture and the person with the camera goes ahead and secretly holds the ring in the girl's hand. Just immediately the girl sits on her knees and proposes to her partner. His partner is also surprised and the girl makes him wear the ring. After this both hug each other.

#KedarnathTempleGirlProposeVideo
~HT.98~PR.111~ED.117~

Videos similaires